Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना जागरूकता का दिया संदेश।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री  कैलाश चौधरी ने कोरोना जागरूकता का दिया संदेश। बाड़मेर/बायतु। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्...

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री  कैलाश चौधरी ने कोरोना जागरूकता का दिया संदेश।



बाड़मेर/बायतु। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा आज नीमड़ी चौराया रामदेव जी का मंदिर बायतु में भारत में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने आमजन से अपील कर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से आमजन को बचना चाहिए। इसके लिए सही तरीके से मास्क पहनना, 2 गज की दूरी रखना, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना पर ध्यान देना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण जागरूकता संदेश में “सफाई भी, दवाई भी कड़ाई भी” का पालन करने की बात कही है।



इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के आर सोनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना एवं कोविड-19 टीकाकरण सुरक्षित एवं प्रभावी के बारे में आमजन को पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से संदेश प्रदान किया। इस अवसर पर गांव की समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं