हैल्प फर्स्ट वीक ग्रुप जोधपुर द्वारा राजबेरी विद्यालय को पंखे एंव वाटर कैंपर भेंट। बाड़मेर/गिड़ा। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राज...
हैल्प फर्स्ट वीक ग्रुप जोधपुर द्वारा राजबेरी विद्यालय को पंखे एंव वाटर कैंपर भेंट।
बाड़मेर/गिड़ा। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजबेरी मलवा में हैल्प फर्स्ट वीक ग्रुप जोधपुर शहर द्वारा हर माह की भांति इस माह अप्रैल में अपने सदस्यों की सहायता से गर्मियों के इस मौसम में छत पंखे और वॉटर कैंपर भेंट किये हैं।
बाड़मेर जिले के गिड़ा तहसील में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजबेरी में अध्यापक एवं हैल्प फर्स्ट वीक ग्रुप के सदस्य अमित कुमार सैन के तत्वाधान में विद्यालय को 12 छत पंखे एवं कक्षाओं में छात्रों के पानी पीने के लिये 7 केम्पर भेंट किये। विद्यालय संस्थापक ने बताया कि इस तरह के कार्यों से सरकारी स्कूलों में सुविधाओं में चार चांद लगते हैं। जोधपुर के सामाजिक ग्रुप के सहयोग करने से स्थानीय लोगों के साथ - साथ विद्यालय के छात्रों में खुशी देखने को मिल रही हैं। इस दौरान विद्यालय परिवार एवं छात्रों ने HELP FIRST WEEK GROUP JODHAPUR को धन्यवाद दिया एवं विद्यालय द्वारा GROUP को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं