बिहार में भीषण सड़क हादसा: बैंगलोर पोस्टिंग पर सिलीगुड़ी से घर आ रहे सेना के दो जवानों की दर्दनाक मौत। बिहार। राज्य के कटिहार में एक दर्दनाक ...
बिहार में भीषण सड़क हादसा: बैंगलोर पोस्टिंग पर सिलीगुड़ी से घर आ रहे सेना के दो जवानों की दर्दनाक मौत।
बिहार। राज्य के कटिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सेना के जवान की मौत हो गई है। आप को बता दें कि, ये दिल को दहलाने वाला हादसा पोठिया ओपी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पर बखरी के पास हुआ, जब मिनी ट्रक और धान से लदा ट्रक आपस में टकरा गए। दोनों ट्रकों की भिंड़त इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आर्मी जवान के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी बागडोगरा - बेंगडुबी के बटालियन 80 में कार्यरत दो आर्मी के जवान आदर्श और राजेश कुमार मिनी ट्रक से अपने घर आ रहे थे, रास्ते में पोठिया ओपी क्षेत्र के नेशनल हाईवे नम्बर 31 पर बखरी के समीप आर्मी जवान का मिनी ट्रक धान से लदे ट्रक से जा टकराया, हादसे में दोनों जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टक्कर के बाद JCB और कटर से काटकर शव को मिनी ट्रक से निकाला गया। लोगों के अनुसार, दोनों आर्मी जवानों की एक साथ बेंगलुरु पोस्टिंग हुई थी, लेकिन ट्रांसफर पोस्टिंग के दौरान दोनो जवानों का घरेलू समान मिनी ट्रक से बेगूसराय आ रहा था। दोनों जवान बेगूसराय के निवासी थे। वहीं, मृतक आर्मी जवान की पत्नी ने कहा कि ट्रांसफर होने के बाद सिलीगुड़ी के बेंगडुबी आर्मी कैम्प से मिनी ट्रक पर लादकर घरेलू सामान बेगूसराय लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ये भीषण हादसा हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं