Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जहाँ जन विरोध वहाँ नहीं खुले शराब की दुकानें: पूनम अंकुर छाबड़ा

जहाँ जन विरोध वहाँ नहीं खुले शराब की दुकानें: पूनम अंकुर छाबड़ा  जयपुर। प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानें आवंटित की गई है और शरा...

जहाँ जन विरोध वहाँ नहीं खुले शराब की दुकानें: पूनम अंकुर छाबड़ा 



जयपुर। प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानें आवंटित की गई है और शराब ठेकेदारों द्वारा शराब शॉप खोलने के स्थान के नियमो की आबकारी विभाग की मिलीभगत से धज्जियां उड़ाते हुए कॉलोनियों में, धार्मिक स्थलों के पास, स्कूलों के पास खोली जा रही है और स्थानीय लोगो द्वारा विरोध - धरने पूरे प्रदेश में जारी है ।
इसी प्रकार प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी कई स्थानों पर शराब दुकानों के स्थान को लेकर स्थानीय जनता आंदोलन पर है और शराब दुकान के विरोध में चल रहे धरने पर आज सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा पहुंचीं तो वहाँ आंदोलन कर रहे अशोक, हेमलता, गौरव, पार्षद आदी ने उनका स्वागत कर समस्या से अवगत करवाया।



पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा की छाबड़ा साहब के समझौते के तहत आबकारी नीति बनी हुई है पर आबकारी विभाग इस नीति और समझौते की पालना नहीं कर रहा जो दुखद है और आम जन को आंदोलन करने पड़ रहे है यह मात्र एक शराब दुकान का मसला नही पूरे प्रदेश में काफी स्थानों पर आमजन ऐसी अनियमित शराब दुकानों का विरोध कर रहा है और अगर आबकारी विभाग ने इन सभी शराब दुकानों के स्थान परिवर्तन नहीं किये तो अब बड़ा आंदोनल होगा और जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी संगठन की टीमें हर जिले में आंदोलन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं