Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जैसलमेर की बेटी ललिता भाटी का गुजरात न्यायिक सेवा में हुआ चयन।

जैसलमेर की बेटी ललिता भाटी का गुजरात न्यायिक सेवा में हुआ चयन। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के कई गाँवो में स्कूल नहीं हैं, बेटियों को नहीं...

जैसलमेर की बेटी ललिता भाटी का गुजरात न्यायिक सेवा में हुआ चयन।



@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के कई गाँवो में स्कूल नहीं हैं, बेटियों को नहीं पढ़ाने की रूढिवादिता सोच होने के बावजूद अब जैसलमेर की बेटियों ने अपने पांवों की बेड़ियों को तोड़कर बुलंद हौसलों के साथ आसमान में उड़ने का मन बना लिया है। इनका हौसला इतना बुलंद है कि चाहे कोई भी एग्जाम हो बेटों को पछाड़ कर ये आगे निकल रही है। जैसलमेर के वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रसिंह भाटी पूनमनगर की बेटी ललिता भाटी का चयन गुजरात न्यायिक सेवा में जज के रूप में हुआ है। जैसलमेर के पूनमनगर गांव की ललिता भाटी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जैसलमेर से ही की। इसके बाद राजस्थान ज्यूडिशियल की भी परीक्षा दी।  जिसमें प्री व मुख्य परीक्षा में वह पास हो गई। इसके बाद गुजरात न्यायिक सेवा में जज के पद पर चयन हुआ है। इतना ही नहीं ललिता ने गुजरात राज्य में 9वीं रैंक हासिल कर राजस्थान ही नहीं जैसलमेर का नाम भी रोशन किया। ललिता भाटी ने जज बनने पर खुशी जाहिर की। ललिता के घर पर बधाइयों का ताता लगा हुआ है। वही ललिता ने कहा की इन सब का श्रेय मेरे माता पिता को जाता है जिन्होंने मुझे पढ़ाकर इस मुकाम पर पहुंचाया है।

कोई टिप्पणी नहीं