बाड़मेर में गणेश मेघवाल आत्महत्या मामले में घटना के दूसरे दिन भी मृतक के परिजन और समाज के मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन पर डटे रहे। बाड़मेर। शह...
बाड़मेर में गणेश मेघवाल आत्महत्या मामले में घटना के दूसरे दिन भी मृतक के परिजन और समाज के मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन पर डटे रहे।
बाड़मेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौहटन रोड़ निवासी गणेश मेघवाल द्वारा आत्महत्या करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। घटना के दूसरे दिन भी मृतक के परिजनों और समाज के लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन पर डटे रहे। घटना के दूसरे दिन बाड़मेर पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और समझाइस में जुटे नजर आए।
धरनास्थल पर पहुंचे जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने भी मृतक के परिजनों ने समाज के लोगों से समझाइस का प्रयास किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। धरनार्थियों की मांगों को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर धरनार्थियों के प्रतिनिधित्व मंडल को कलक्ट्रेट बुलाया। जहां वार्ताओं का दौर चला लेकिन किसी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई।
मृतक के परिजनों और समाज के लोगों की मांग है कि पुलिस, नगर परिषद और प्रभावशाली लोगों से प्रताड़ित होकर गणेश मेघवाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इसलिए इन सभी लोगों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जाए की जाए। पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस के आलाधिकारी, बाड़मेर विधायक, चौहटन विधायक, जैसलमेर विधायक समेत जिला प्रशासन, मृतक के परिजनों और समाज के लोगों के बीच वार्ता का दौर जारी है। हालांकि अभी तक हुई वार्ता से कोई हल नहीं निकल पाया है और दूसरे दिन भी घटना को लेकर गतिरोध जारी नजर आया।
कोई टिप्पणी नहीं