Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

खेजड़ी से चारा उतारते हुए विद्युत करंट दुर्घटना में पीड़ित परिवार को चेक सौंपा।

खेजड़ी से चारा उतारते हुए विद्युत करंट दुर्घटना में पीड़ित परिवार को चेक सौंपा। बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के साईयो का तला में बिजली...

खेजड़ी से चारा उतारते हुए विद्युत करंट दुर्घटना में पीड़ित परिवार को चेक सौंपा।




बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के साईयो का तला में बिजली के तार से करंट की चपेट में आयी भवानी पुत्री जिया राम की मृत्यु होने पर जोधपुर डिस्कॉम बायतु द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपा। जोधपुर डिस्कॉम, बायतू के सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी ने बताया कि खेजड़ी से लुंग लेते समय पास से गुजर रही 11 केवी लाइन से छूने से करंट लगने से भवानी पुत्री स्व. जिया राम की मृत्यु हो गयी। डिस्कॉम द्वारा पीड़ित परिजनों को ₹5 लाख मुआवजा राशि का चेक  लक्ष्मणराम गोदारा जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस, सरपंच प्रतिनिधि पुरखा राम एवम डाऊराम सारण समाजसेवी के समक्ष सुपुर्द किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं