बेनीवाल ने सवाऊ पदमसिंह पीएचसी का निरीक्षण कर सरकार से खाली पद भरने की मांग की। बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश म...
बेनीवाल ने सवाऊ पदमसिंह पीएचसी का निरीक्षण कर सरकार से खाली पद भरने की मांग की।
बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सवाऊ पदमसिंह का ओचक निरिक्षण कर लोगो द्वारा मिल रही अव्यवस्थाओं व समस्याओं के बारे में जाना।
आमजन की शिकायतों को लेकर बेनीवाल अस्प्ताल पहुंचे और चिकित्साकर्मियों से जानकारी जुटानी चाही लेकिन बेनीवाल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में सेवारत डॉक्टर नदारद मिले और न ही कार्यरत नर्सिंगकर्मी मिले, स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में भवन में अव्यवस्थाओं व समस्याएँ देख चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारिओं से बात कर निरीक्षण में मिल रही चिकित्सा अव्यवस्थाओं व बायतु क्षेत्र से बाहर प्रतिनियुक्ति पर चल रहे एक डॉक्टर, एक मेल नर्स-1, एक मेल नर्स-2, एक फार्मासिस्ट, एक एलएचवी की निरस्त करने और तीन एएनएम व लेबोरेट्री सहित रिक्त पद भरने की मांग की।
और विभाग के अधिकारियों को जर्जर भवन में शिशु कक्ष के कांच के टूटे दरवाजे, प्रसव कक्ष सहित कमरों की मरम्मत व सुचारु रूप से व्यवस्था करवाने को कहा, बेनीवाल ने कहा कि भयंकर कोरोना महामारी में भी सरकार इस तरह की अव्यवस्थाओं के साथ जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं