Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सवाई सिंह मेहराजोत बने श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के फतेहगढ़ तहसील अध्यक्ष।

सवाई सिंह मेहराजोत बने श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के फतेहगढ़ तहसील अध्यक्ष। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अ...

सवाई सिंह मेहराजोत बने श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के फतेहगढ़ तहसील अध्यक्ष।



@ पूरणसिंह सोढ़ा

जैसलमेर। श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधु सिंह ऊदट के निर्देशानुसार श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स जैसलमेर का विस्तार करते हुए, जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह पोछीणा व राष्ट्रीय संरक्षक गोपाल सिंह आरंग पोकरण, अध्यक्ष मालम सिंह सनावड़ा के नेतृत्व में आज मीटिंग रखी गई। जिसमें फतेहगढ़ तहसील में सवाई सिंह मेहराजोत को फतेहगढ़ तहसील प्रभारी बनाया गया।

सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयां:
सवाई सिंह मेहराजोत के तहसील अध्यक्ष बनने की सूचना मिलने पर मेहराजोत के शुभचिंतक फोन और सोसल मीडिया पर लगातार बधाइयां देने का तांता लगा है। सवाई सिंह मेहराजोत के नेतृत्व में जल्द ही फतेहगढ़ तहसील की कार्यकारिणी का जल्द ही विस्तार कर अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं