Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर नही भरेगा छठ मेला, घर से ही करे अरदास: चम्पालाल महाराज

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर नही भरेगा छठ मेला, घर से ही करे अरदास: चम्पालाल महाराज अजमेर। जिले के श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्...

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर नही भरेगा छठ मेला, घर से ही करे अरदास: चम्पालाल महाराज




अजमेर। जिले के श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रा पर देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से बिगडे हालात व बढते संक्रमण एवं धारा 144 के चलते धाम पर श्रद्धालुओं का प्रवेश पिछले साल हुए लॉकडाउन के समय से अभी तक लगातार बन्द है। चैत्र नवरात्र महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए धाम पर किसी प्रकार का कोई आयोजन भी नहीं रखा है, परंतु धाम कें मुख्य उपासक चंपालाल महाराज द्वारा विधिवत 10 दिनों तक की अखंड ज्योति प्रज्वलित की हुई है, जिसमें महाराज व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा ही पूजा अर्चना की जा रही है। 




महाराज ने देश भर की जनता की खुशहाली के लिए बाबा भैरवनाथ और मां कालिका से प्रार्थना की है। कि, समस्त देशवासी कुशल मंगल रहे निरोगी रहें और कोरोना महामारी से जल्द से जल्द सभी को निजात मिले। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने प्रदेश के साथ देशभर की आम जनता से अपील की है कि हमारे देश में भी फैल रही महामारी कोविड 19 की दूसरी लहर के चलते आप राजगढ धाम पर नही आये और घर बैठ कर अपनी अरदास करे। जब तक देशभर में उक्त महामारी पूर्णतया नियंत्रित होकर, सामान्य स्थिति होने तक आपको घर बैठे ही अरदास करनी है व राजगढ धाम पर नहीं आना है। दिनाँक 13 अप्रेल से 22 अप्रेल 2021 तक जिसमें शनिवारीय, रविवारीय मेले, व चैत्र नवरात्रा महोत्सव (विशाल छठ) मेला स्थगित ) पर भी श्रद्धालुओं के लिये कोई आयोजन नही रखा है। केवल मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज द्वारा ही आप सबकी ओर से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर आप सबके कल्याण व मनोकामना पूर्ण होने के लिये प्रार्थना करेंगे। राजस्थान में धारा 144 लागू है, हमे इसकी पालना करते हुए सहयोग व सम्मान करना होगा । हमे कोरोना से हारना नही बल्कि कोरोना को हम सबको मिलकर एकजुट होकर हराना है यह तभी संभव हो पायेगा जब हम स्वयं खुद अपना आत्म बल मजबूत रखेंगे मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे, साफ सफाई का ध्यान रखेंगे, बार बार अपने हाथो को धोयेंगे, कम से कम लोगो के संम्पर्क में आयेगे, जरा सी भी खासी जुखाम बुखार हो तुरन्त अस्पताल जाकर चैक करवायेंगे व अपना बचाव करेंगे तभी यह संभव है। अति आवश्यक कार्य होने पर ही आप अपने घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे घर ना छोड़े।

कोई टिप्पणी नहीं