ढाणी में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर हुई राख, आसमान तले आया परिवार। बाड़मेर। ज़िले के शिव उपखंड के रातड़ी पंचायत के रूपासरिया में र...
ढाणी में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर हुई राख, आसमान तले आया परिवार।
बाड़मेर। ज़िले के शिव उपखंड के रातड़ी पंचायत के रूपासरिया में रहवासीय ढाणी में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि उस समय परिवार के सभी सदस्य खेत में काम कर रहे थे। आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप लेने के कारण बुझाने में सफल नहीं हो पाए। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।
शिव क्षेत्र के राजूराम पुत्र किशनाराम मेगवाल निवासी रूपासरिया के रहवासीय ढाणी में मंगलवार दोपहर 3 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पल भर मेंं ही लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। इस स्थिति में अब पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गया।
आग से ढाणी में रखी नकदी, आभूषण, पाँच बोरी जीरा, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गए। परिवार के सभी सदस्य घटना के वक्त खेत में काम करने गए हुए थे। अचानक छप्पर से धुंआ निकलता देख खेत मे काम कर रहे राजुराम ने शोर मचाया तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे की सूचना मिलते ही रातड़ी सरपंच सुरेन्द्र कुमार व ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद मीणा मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।
कोई टिप्पणी नहीं