बायतु क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया विद्युत बिल जमा करने के लिए तिथि घोषित। बाड़मेर/बायतू। जोधपुर डिस्कॉम बायतु द्वारा दिनांक 19 अप्...
बायतु क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया विद्युत बिल जमा करने के लिए तिथि घोषित।
बाड़मेर/बायतू। जोधपुर डिस्कॉम बायतु द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2021 को बायतु मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय पर विद्युत बिल जमा करने हेतु तिथि घोषित की गई है। सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी ने बताया कि 19 अप्रैल को बायतु भीमजी, वीरेंद्र नगर, नगोणी धतरवालो की ढाणी, बायतू पनजी, लीलाला, बायतू चिमनजी एवम हेमजी का तला के उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु काउंटर स्थापित किया जाएगा। उक्त ग्राम पंचायतों के उपभोक्ता बिना विलम्ब शुल्क एंव पेनल्टी के विद्युत बिल कार्यालय अथवा ई मित्र या फिर ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर विद्युत विभाग में तुरंत जुड़वा सकते हैं, ताकि समय पर उपभोक्ताओं को बिजली कटौती, विद्युत बिल की सूचना एवं अन्य योजना की सूचना समय पर भेजी जा सके।
नोटः उपभोक्ता कृपया कार्यालय में मुंह पर मास्क एवं रुमाल लगाकर पधारें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं