बायतु में विक्रम संवत २०७८ के पंचांग का किया विमोचन। बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड पर विद्याभारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक ब...
बायतु में विक्रम संवत २०७८ के पंचांग का किया विमोचन।
बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड पर विद्याभारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बायतु में सोमवार को विक्रमी सम्वत २०७८ के पंचांग का विमोचन किया गया।
प्रधानाचार्य बलदेव व्यास ने बताया कि भारतीय कालगणना में सर्वाधिक महत्व विक्रम संवत पंचांग को दिया जाता है सनातन धर्मावलंबियों के सभी कार्यक्रम जैसे विवाह नामकरण गृहप्रवेश सहित सभी शुभ कार्य तिथि के अनुसार ही होते है।
विद्यामंदिर परिवार द्वारा नववर्ष का स्वागत मंगल ध्वनि तथा घोष वादन के साथ किया जायेगा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विद्या मंदिर परिसर को दीपों से सजाया।
कोई टिप्पणी नहीं