बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम सर्वोच्च प्राथमिकता, आईएएस लोक बंधू ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला। बाड़मेर, 23 अप्रेल। भारतीय प्रश...
बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम सर्वोच्च प्राथमिकता, आईएएस लोक बंधू ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला।
बाड़मेर, 23 अप्रेल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लोक बंधू ने शुक्रवार सांय जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेट का पदभार संभाल लिया।
नव नियुक्त जिला कलक्टर लोक बंधू ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि बाड़मेर जिले में राज्य सरकार द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना हो तथा। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में सुधार लाया जाए। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होने बताया कि जिले में बेहतर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के प्रयासों की जानकारी लेते हुए जिले में रोकथाम के उपायों की विस्तृत समीक्षा की।
इससे पूर्व वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार में सहायक सचिव, रावतसर (हनुमानगढ़) तथा गिर्वा (उदयपुर) उपखण्ड अधिकारी, जयपुर स्मार्ट सीटी लि. के सीईओ तथा नगर निगम जयपुर हेरीटेज के आयुक्त का पदभार संभाल चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं