पिण्डवाड़ा के विभिन्न स्थानों पर मजदूरों को बांटे मास्क व सेनेटाइजर। @ मुकेश पाल सिंह सिरोही। जिले के पंचायत समिति पिंडवाड़ा में कोविड-19 महा...
पिण्डवाड़ा के विभिन्न स्थानों पर मजदूरों को बांटे मास्क व सेनेटाइजर।
सिरोही। जिले के पंचायत समिति पिंडवाड़ा में कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए माया जन विकास सेवा संस्थान दोसा की ओर से पिंडवाड़ा रेवदर व शिवगंज की ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में मॉडल आवास ग्राम पंचायत अजारी के चयनित लाभार्थियों और मेंशन प्रशिक्षणार्थियों को मास्क सैनिटाइजर व डिटॉल साबुन का वितरण किया गया। इस सामग्री को माया जन विकास सेवा संस्थान के जिला समन्वयक विनोद कुमार मीणा की अगुवाई में विकास अधिकारी हनुवीर विश्नोई द्वारा वितरण की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों व मेशन प्रशिक्षणार्थियों को कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अतिरिक्त विकास अधिकारी हीरा राम मेघवाल माया जन सेवा संस्थान के जिला समन्वयक विनोद कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी दलपत कुमार लोहार, मास्टर ट्रेनर गिरधर सिंह, आवास लिपिक भंवरलाल कटारा, राकेश रावल, पंचायत सहायक चंदन सिंह भाटी व मॉडल आवास लाभार्थी व प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं