Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलक्ट्रेट में केवल मैन गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा।

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलक्ट्रेट में केवल मैन गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा। बाड़मेर, 16 अप्रेल। वर्तमान में बाड़मेर जिले में क...

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलक्ट्रेट में केवल मैन गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा।



बाड़मेर, 16 अप्रेल। वर्तमान में बाड़मेर जिले में कोविड-19 केस पुनः तीव्र गति से बढ़ने के कारण कलक्ट्रेट में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए है।
जिला कलक्टर ने बताया कि कलक्ट्रेट में प्रवेश केवल मैन गेट से ही दिया जाएगा। जिला कार्यालय के मैन गेट के अलावा साईड वाले दोनों गेट बन्द रखे जाएंगे। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगन्तुकों की थर्मागन से टेम्प्रेचर चैक कर उनके हाथों को सेनेटाईज किये जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। टैम्प्रेचर असाधारण पाये जाने पर उस व्यक्ति को एक तरफ बैठाया जाकर राजकीय चिकित्सालय भेजा जाएगा। साथ ही जिला कार्यालय में आगन्तुक, कार्मिक समूह के रूप में खड़े नहीं रहेंगे। उन्होने बताया कि उपरोक्तानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ऑवर ऑल इन्चार्ज रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं