Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने वायु सैनिक धावक गोरखाराम बेनीवाल को घर जाकर दी बधाई।

बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने वायु सैनिक धावक गोरखाराम बेनीवाल को घर जाकर दी बधाई। बाड़मेर। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने शनिवार को बाय...

बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने वायु सैनिक धावक गोरखाराम बेनीवाल को घर जाकर दी बधाई।



बाड़मेर। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने शनिवार को बायतू पँचायत समिति की ग्राम पंचायत सेवनियाला का दौरा किया। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सेवनियाला निवासी वायु सैनिक व धावक गोरखाराम बेनीवाल के निवास स्थान पर पहुँचकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला प्रमुख ने कहा कि गोरखाराम क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। 
ग्रामीण प्रतिभाओ में निखार लाने के लिए बायतु व बाड़मेर जिले में खेल के क्षेत्र में खेल स्टेडियम व अन्य संसाधन जुटाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना हमारा कर्तव्य है और हम हर संभव मदद के लिये कटिबद्ध हैं। गौरतलब रहे कि वायु सैनिक व धावक गोरखाराम बेनीवाल ने बीते दिनों पंचकूला में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन 100 किलोमीटर दौड़ में 7 घण्टे 40 मिनट में पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इसको लेकर शनिवार को जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सेवनियाला गांव निवासी गोरखाराम बेनीवाल के निवास स्थान पर पहुँचकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं