Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

IES ऑल इंडिया में 61वीं रैंक प्राप्त करने पर चोयल का ग्रामीणों ने किया स्वागत।

IES ऑल इंडिया में 61वीं रैंक प्राप्त करने पर चोयल का ग्रामीणों ने किया स्वागत। @ ओमप्रकाश दायमा नागौर। जिले के डेगाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा...

IES ऑल इंडिया में 61वीं रैंक प्राप्त करने पर चोयल का ग्रामीणों ने किया स्वागत।



@ ओमप्रकाश दायमा
नागौर। जिले के डेगाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा पूरा आंतरोली सांगा में पुरखा राम पुत्र  भूराराम चोयल ने IES में ऑल इंडिया में 61वीं रैंक हासिल करने पर सभी ग्राम वासियों में खुशी का माहौल हैं। चोयल का प्रथम बार अपने गांव में आने पर सभी ग्राम वासियों ने साफा व माला पहनाकर मुँह मिठा करवा कर स्वागत किया। इस दौरान हरिराम चोयल, बीठवालिया सरपंच मांगीलाल चोयल, भूमि विकास बैंक उपाध्यक्ष अणदाराम चोयल, ठेकेदार मोतीराम चोयल, ठेकेदार खेमाराम चोयल, भूराराम पुनिया, देवाराम, हजारीराम, चंद्राराम, पूर्व सरपंच जानकी देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनीता चोयल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं