PM मोदी आज रात 8 बजे कोरोना और वैक्सीनेशन पर एक अहम बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़ाइल फ़ोटो नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते संक्...
PM मोदी आज रात 8 बजे कोरोना और वैक्सीनेशन पर एक अहम बैठक करेंगे।
![]() |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़ाइल फ़ोटो |
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पीएम मोदी आज रात आठ बजे एक बैठक करेंगे। बैठक में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्रियों तथा अफसरों को बुलाया गया है। कुछ समय पूर्व भी उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालयों व विभागों के साथ मीटिंग की थी तथा वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी संबंधित विभागों और मंत्रालयों के बीच सामंजस्य बनाने पर जोर दिया था।
आज ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक की थी जिसमें देश भर के अलग-अलग हिस्सों में उपजे हालातों पर समीक्षा की गई। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार ने शनिवार को देशभर में विभिन्न राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज सप्लाई की है।
उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में विभिन्न राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज है और 1.16 करोड़ डोज सप्लाई के अंदर है। उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 1300 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं