VIDEO: गणेश मेघवाल प्रकरण: आखिर 5 दिन बाद प्रशासन और परिजनों में बनी सहमति, धरना हुआ समाप्त। बाड़मेर। शहर निवासी कारोबारी गणेश मेघवाल के आत्म...
VIDEO: गणेश मेघवाल प्रकरण: आखिर 5 दिन बाद प्रशासन और परिजनों में बनी सहमति, धरना हुआ समाप्त।
बाड़मेर। शहर निवासी कारोबारी गणेश मेघवाल के आत्महत्या करने के मामले के बाद शव रखकर परिजनों और सैकड़ो लोगो द्वारा दिया जा रहा धरना समाप्त कर दिया गया। धरनार्थियों की जिला प्रशासन से कई दौर की मन्त्रणा और समझाइश के बाद आखिरकार जिला प्रशासन से रजामंदी की मुहर लग ही गई। बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारी लाव लश्कर के साथ धरनास्थल पहुँचे।
यहाँ इन्हें परिजनों ने शव उठाने पर सहमति जताते हुए 5 दिन से जारी धरना समाप्त करने की घोषणा की। जिला प्रशासन से हुई लंबे दौर की वार्ता के बाद 3 भूखण्ड, पुराने 2 मामले के रिओपनिंग पर भी जिला प्रशासन की इनसे सहमति बन गई। वही पूर्व में दर्ज मामले के एफआर लगाने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर भी रजामंदी बनी है। साथ ही सुसाइड नोट मामले में निष्पक्ष जांच का भी पुलिस विभाग ने वादा किया है। इन वादों पर सहमति बनने के बाद 5 दिन से चल रहा धरना समाप्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं