VIDEO: बुजुर्ग का चालान काटने पर भरी सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा। बाड़मेर। शहर में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की सांसें उस वक़्त अटक सी गई जब एक बु...
VIDEO: बुजुर्ग का चालान काटने पर भरी सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा।
बाड़मेर। शहर में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की सांसें उस वक़्त अटक सी गई जब एक बुजुर्ग ने उसका चालान काटने पर भरी सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। बुजुर्ग ना केवल ट्रैफिक पुलिस का विरोध करता नजर आया बल्कि उसने भरी सड़क पर लेटकर यातायात पुलिस की सांसें फुला दी। बाड़मेर जिला मुख्यालय के अहिंसा सर्किल को शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा कहा जाता है और इसी जगह शनिवार को एक बुजुर्ग ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया।
दरअसल बाड़मेर की यातायात पुलिस अपनी प्रभारी डिम्पल कँवर की अगुवाई में बिना मास्क और बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के चालान काट रही थी तभी एक बुजुर्ग का बिना हेलमेट होने की वजह से चालान काट दिया तो वह बुजुर्ग भड़क उठा। उसने काफी देर तक तो यातायात पुलिसकर्मियों से बहस की औऱ उसके बाद वह सड़क पर यह कहते हुए लेट गया कि उसका अकेले का ही क्यों चालान तो सभी के कटेंगे। काफी देर तक बुजुर्ग सड़क पर लेटा रहा। यह देखकर वहाँ तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। एकाएक बुजुर्ग के इस तरह सड़क पर लेट जाने से यातायात पुलिस की सांसें फूल गई। काफी देर तक बुजुर्ग ऐसे ही लेटा रहा। फिर कही जाकर उसे समझा बुझाकर रवाना किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं