Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

VIDEO: गणेश मेघवाल आत्महत्या मामला: संभागीय आयुक्त और जोधपुर रेंज आईजी से दलित समुदाय के प्रतिनिधियों की जंबो बैठक।

VIDEO: गणेश मेघवाल आत्महत्या मामला: संभागीय आयुक्त और जोधपुर रेंज आईजी से दलित समुदाय के प्रतिनिधियों की जंबो बैठक। बाड़मेर में व्यवसायी की आ...

VIDEO: गणेश मेघवाल आत्महत्या मामला: संभागीय आयुक्त और जोधपुर रेंज आईजी से दलित समुदाय के प्रतिनिधियों की जंबो बैठक।



बाड़मेर में व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में संभागीय आयुक्त और जोधपुर रेंज आईजी से दलित समुदाय के प्रतिनिधियों की लंबी मंत्रणा के दौर के बाद अब दोनों पक्ष सुलह की राह की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि दलित समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने यह साफ कर दिया कि आज ना तो शव का पोस्टमार्टम होगा और ना ही उठा लिया जाएगा लेकिन उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा और जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई के साथ हुई लंबी मंत्रणा के बाद उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को उनके सामने रख दिया है। 



दलित समुदाय के कद्दावर नेता उदाराम मेघवाल ने बताया कि उनकी वार्ता अच्छे वातावरण में हुई। हमारे द्वारा साल 2017 में दर्ज मुकदमे और 18 नंबर एफआईआर के मामले को लेकर बात कही गई। जिस पर गुरुवार सुबह दोनों मामलों को री ओपन करने के लिए सहमति बन गई है। साथ ही 2017 में दर्ज मामले में जांच अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की बात पर भी हामी भर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की विधवा को नौकरी देने की बात पर सहमति नहीं हुई लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसके पेंशन प्रावधान और उसकी बच्चियों को अच्छी शैक्षणिक संस्था में शिक्षा की बात पर हां भर दी गई है। 


वही भूखंड मांग को लेकर मेघवाल ने बताया कि वार्ता में भूखंड मामले को लेकर लंबी वार्ता हुई। सभी मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त जोधपुर का रुख सकारात्मक है। शव को लेकर वह आगामी निर्णय अपनी कमेटी और अन्य धरनार्थियों करेंगे साथ ही बातचीत के बाद करेंगे। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के मामले में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई है। उन्होंने साफ किया कि पोस्टमार्टम और शव को उठाने की बात पर मंत्रणा के बाद कदम उठाए जाएंगे लेकिन यह बात तय है कि अब पीड़ित पक्ष को न्याय जरूर मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं