VIDEO: बाड़मेर में भामाशाह तनसिंह चौहान के जन्म कल्याणक दिवस पर विशाल कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन। बाड़मेर। शहर में भामाशाह स्व. तनसिंह चौहा...
VIDEO: बाड़मेर में भामाशाह तनसिंह चौहान के जन्म कल्याणक दिवस पर विशाल कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन।
बाड़मेर। शहर में भामाशाह स्व. तनसिंह चौहान की 58 वे जन्म कल्याणक दिवस पर जिला मुख्यालय पर उनके दो बेटों ने विशाल केंसर जांच शिविर की सौगात लोगो को दी। इस शिविर में गुजरात के विशेषग्यो ने अपनी सेवाएं निःशुल्क दी। सरहदी जिले बाड़मेर में चौहान के 58वें जन्म कल्याणक दिवस पर इंद्रप्रस्थ रिसोर्ट के सभागार में विशाल कैंसर जांच शिविर का किया गया। इस शिविर में गुजरात के ख्यातिप्राप्त एशियन हेड एंड नेक कैंसर फाउंडेशन के 6 विशेषज्ञ चिकित्सको ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर के आगाज पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बाड़मेर रावत त्रिभुवनसिंह, बाड़मेर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी, कांग्रेस के युवा नेता आज़ादसिंह राठौड़, बाड़मेर प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह सहित बड़ी तादात में जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
इस शिविर का आयोजन भामाशाह स्व.तनसिंह चौहान के पुत्र जोगेन्द्रसिंह व राजेंद्रसिंह चौहान ने करवाया। विशाल कैंसर जांच शिविर में जिले भर से कई मरीज पहुंचे जो चिकित्सको से जांच करवाने के लिए कतारों में लगे नजर आए। शिविर में 6 अलग - अलग काउंटर में पंजीकृत लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई। इससे पहले लोगो ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए चौहान के कार्यो को बरसो बरस तक याद करने वाला बताया।
कोई टिप्पणी नहीं