VIDEO: बाड़मेर में कोविड पॉजिटिव का आंकड़ा दूसरे दिन भी अर्द्धशतक पार। बाड़मेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम ही नही ले रही है। बाड़म...
VIDEO: बाड़मेर में कोविड पॉजिटिव का आंकड़ा दूसरे दिन भी अर्द्धशतक पार।
बाड़मेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम ही नही ले रही है। बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन कोविड पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा अर्द्धशतक पार रहा। शनिवार को 62 कोविड पॉजिटिव के आंकड़े के बाद रविवार को आंकड़ा 53 आया है। महज दो दिन में कोविड पॉजिटिव का आंकड़ा 115 पर पहुँच गया है। शनिवार को जिले में इस साल के एक्टिव केस का आंकड़ा सर्वाधिक 343 पर पहुँच गया है।
सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब कोरोना संक्रमितों को फिर से कोविड केयर सेंटर में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में लगातार दूसरे दिन आंकड़े ने अर्द्धशतक पार किया है। अब जहाँ कोरोना के सामान्य मरीजो को कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। अब गम्भीर मरीजो को ही अस्पताल में रखा जाएगा। साथ ही कुछ निजी अस्पतालों को भी अधिग्रहित किया जाएगा। कोविड संक्रमण के साथ व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जा रहा है।बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बाबूलाल विश्नोई ने लोगो से घरों में रहने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं