कोविड को देखते हुए, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधायक निधि से 34 लाख की स्वीकृति जारी की, सुविधाओं का होगा विस्तार। बाड़मेर। बुधवार को बाड़म...
कोविड को देखते हुए, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधायक निधि से 34 लाख की स्वीकृति जारी की, सुविधाओं का होगा विस्तार।
बाड़मेर। बुधवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में जिला कलक्टर, एडीएम, एसडीएम, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के साथ बैठक कर ताजा स्थिति की समीक्षा की है। बैठक में प्राचार्य द्वारा स्प्रिंग इंफ्यूजन, एबीजी मशीन, निबुलाइजर, हाई फ्लो मास्क, ऑक्सीजन लेगुलटर, ऑक्सीजन कंसिन्ट्रेटर की मांग तुरंत पूरा करने की मांग की गई, जिस पर तुरंत ही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधायक निधि से रुपये 34 लाख की स्वीकृति जारी कर दी गई।
इस पर बाड़मेर जिला कलक्टर मोहनदान रतनू द्वारा हाथोहाथ ही वितीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने लोगो से अपील कि है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचे, स्थिति भयावता की ओर जा रही है मास्क अवश्य पहनकर रखें, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।
कोई टिप्पणी नहीं