VIDEO: कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला: श्री राष्ट्रीय करणी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन। बाड़मेर। जिले के बालोतरा उपखंड कार्यालय में ...
VIDEO: कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला: श्री राष्ट्रीय करणी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।
बाड़मेर। जिले के बालोतरा उपखंड कार्यालय में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले सेना के प्रदेश सचिव नरपतसिंह उमरलाई के नेतृत्व में गत दिनों बाड़मेर में हुए कमलेश प्रजापत के फर्जी एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए उपखंड कार्यालय में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के नाम ज्ञापन सौपकर की जांच की मांग की।
करणी सेना के प्रदेश सचिव नरपतसिंह उमरलाई ने कहा कि कमलेश प्रजापत के फर्जी एनकाउंटर को लेकर पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। कमलेश प्रजापत का फर्जी एनकाउंटर हुआ है जिसके सबूत सीसीटीवी कैमरा में कैद है जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहे है।
वायरल सीसीटीवी कैमरा रिकार्डिंग के आधार पर कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर करना पुलिस की विफलता का प्रतीक है, पुलिस उसे आसानी से गिरफ्तार कर सकती थी क्यो कि कमलेश की तरफ से कोई फायरिंग नही हुई। पुलिस की इस प्रकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल पैदा करती है।
उमरलाई ने फर्जी एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की। क्षेत्र के सामाजिक संघठनो के साथ साथ सर्व समाज ने लोग भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है।
इस दौरान बालोतरा नगर अध्यक्ष आसूसिंह सिणली, रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, राजूराम गोल, कल्याणसिंह सिणली, महेशदान चारण, हेमंतसिंह सिणली आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं