WhatsApp के Pink Update वाले मैसेज पर क्लिक करने से पहले जरूर पढ़ें ये चेतावनी। नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया नेटवर्क पर व्हाट्सएप्प पिंक ...
WhatsApp के Pink Update वाले मैसेज पर क्लिक करने से पहले जरूर पढ़ें ये चेतावनी।
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया नेटवर्क पर व्हाट्सएप्प पिंक उपडेट के नाम से एक मैसेज शेयर हो रहा हैं। बहुत तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज के बारे में जानकार आप हैरान हो जाएंगे। इस तरह के मैसेज से व्हाट्सएप्प यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है। साइबर एक्सपर्ट की तरफ से यूजर्स को चेतावनी जारी की गई है कि व्हाट्सएप्प यूजर्स व्हाट्सएप्प के कलर को चेंज करने के दावे करने वाले Pink अपडेट लिंक पर क्लिक ना करें। दरअसल इन दिनों व्हाट्सएप्प यूजर्स को एक Pink अपडेट मिल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप्प के कलर को पिंक किया जा सकेगा। साथ ही इस अपडेट में कुछ नये फीचर्स मिलने का भी दावा किया गया है।
साइबर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी:
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक Whatsapp Pink अपडेट के लिंक में दावा किया जाता है कि यह व्हाट्सएप्प का ऑफिशियल अपडेट है। हालांकि हैकर्स की तरफ से किया जाने वाला फ्रॉड है। व्हाट्सएप्प Pink अपडेट के बाद यूजर्स अपने अकाउंट से कंट्रोल खो देते हैं। मतलब उनका व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक हो जाता है। साथ ही कई बार हैकर्स व्हाट्सएप्प pink अपडेट की मदद से मोबाइल फोन को भी हैक कर लेते हैं। इससे ग्राहकों के साथ बैकिंग फ्रॉड होने की भी संभावना रहती है।
सावधान इंस्टॉल नहीं करें ऐसे:
साइबर एक्सपर्ट राजशेखर ने सोशल मीडिया से जानकारी दी है कि WhatsApp यूजर्स को WhatsApp Pink से सावधान रहने की जरूरत है। इस वायरस को WhatsApp ग्रुप में APK डाउनलोड लिंक की मदद से फैलाया जा रहा है। इसे #WhatsAppPink के नाम से इंजेक्ट किया जाता है। ऐसे में ग्राहकों को #WhatsappPink से आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, नहीं तो आप अपने स्मार्टफोन पर पूरी तरह से कंट्रोल खो देंगे। पिछले दिनों कई WhatsApp यूजर्स की तरफ से इस खतरनाक लिंक को शेयर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं