Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बंदूक की गोली से पत्नी की हत्या करने पर 10 लाख का मौताणा लेकर किया समझौता।

बंदूक की गोली से पत्नी की हत्या करने पर 10 लाख का मौताणा लेकर किया समझौता। @ देवाराम सैन उदयपुर/कोटड़ा। क्षेत्र में शनिवार को एक पति द्वारा अ...

बंदूक की गोली से पत्नी की हत्या करने पर 10 लाख का मौताणा लेकर किया समझौता।




@ देवाराम सैन
उदयपुर/कोटड़ा। क्षेत्र में शनिवार को एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी को टोपीदार बंदूक से गोली मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में आखिरकार रविवार को 10 लाख मौताणा देने की बात पर समझौता हुआ। समझौता होने के बाद मृतका के पीहर पक्ष द्वारा शव को महिला के पीहर भुला के लीलुड़ी बड़ली में अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक सीता करीब तीन माह से पीहर में दोनों के बीच अनबन के चलते रह रही थी। वही सीता पत्नी गुला के पांचवे सन्तान को जन्म देने के बाद ही ससुराल आई थी। पूर्व में पारिवारिक परिस्थितियों के चलते सीता अपने परिवार के साथ पीहर में रह रही थी। होली पर्व पर सासु द्वारा लेने आने पर पीहर पक्ष ने भेजी थी।
पूर्व में भी पारिवारिक अनबन के चलते दोनों पति पत्नी में हुई थी कहासुनी।
घटना की जानकारी मिलते ही पीहर पक्ष से मृतका के पिता सगरु पिता भूरा खैर, लाड़ू राम खैर, फागना राम परिहार, प्यारेलाल सरपंच सोहनलाल सहित परिवार जन कोटड़ा थाने पहुँच रिपोर्ट देकर परिजन सीएचसी पहुँचे। जहा परिजन अपने बेटी का शव को देख बिलख पड़े। इधर डूँगरीया थला व भुला के दोनों पक्षों के बीच दिन भर कई दौर की वार्ता चली आखिर कार देर शाम दोनों पक्षों में मौताणा की राशी को लेकर चर्चा हुई पीहर पक्ष ने बेवजह सीता की हत्या करने पर 15 लाख रुपए मौताणा की मांग कर दी जिस पर दोनों पक्षों में कई दौर की वार्ता हुई आखिर में 10 लाख रुपये मौताणा में हुआ समझौता जिसमे एक लाख रुपए ( झाल ) अंतिम संस्कार के रूप में दिए गए बाकी की राशि देने का वचन दिया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के वार्ता समझौता होने पर शव पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द किया, जिस पर शव को पीहर भुला परिजन ले गए जहाँ अंतिम संस्कार किया गया।
थानाधिकारी अमराराम मीणा, कोटड़ा पुलिस रक्षपाल, मुकेश, आरएसी के हेड कॉन्स्टेबल सोहन लाल कृष्ण कुमार, जवान सहित जाब्ता उपस्थित रहे।

यह था मामला

कोटड़ा थाना क्षेत्र के डुंगरिया थला निवासी गुला पिता मणिया जाति गमार ने शनिवार दोपहर के वक्त अपनी पत्नी सीता उम्र 35 वर्ष को घर में रखी टोपीदार बंदूक से फायर कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि फायर के दौरान मृतका सीता घर का कामकाज कर रही थी। कि गुला ने सामने से छाती पर फायर कर दिया। गोली लगने के बाद सीता ने अपने 5 बच्चों के सामने ही  तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्चों द्वारा रोने एवं शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुँच कर आरोपी गुला फायर करने के बाद जंगल में भागने लगा तो आसपास के ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर खम्भे से बांध लिया। सूचना के बाद कोटड़ा पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुँची जहाँ आरोपी गुला को हिरासत ले कर  शव को कोटड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया था।

कोई टिप्पणी नहीं