14 वर्षीय बालक आदी का आपदा में अदभुत योगदान, एक लाख रुपये के ऑक्सिमिटर व वैक्सिनेशन में 21 हजार का योगदान। जालोर। कोरोना काल की विषम परिस्थि...
14 वर्षीय बालक आदी का आपदा में अदभुत योगदान, एक लाख रुपये के ऑक्सिमिटर व वैक्सिनेशन में 21 हजार का योगदान।
जालोर। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में जहां देश का प्रत्येक नागरिक कुछ न कुछ सहयोग करने की ही सोच रहा हैं। मगर ऐसे वक्त में जब मात्र 14 वर्षीय बालक अपने दम पर सहयोग करे तो बात कुछ निराली होती हैं। ऐसा ही एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया हैं राजस्थान पत्रिका के सिरोही प्रभारी श्री अमर सिंह जी राव के 14 वर्ष के सुपुत्र आदी उर्फ अथर्वादित्य सिंह राव ने । आदी की इस पहल पर मैं अपने मित्र अमरसिंह जी को व सभी परिजनों को असीम बधाई प्रेषित करते हुए आदी के मंगलमयी जीवन की मंगलकामनाये करता हूं।
आपको बताते चले कि आदी ने मुख्यमंत्री कोविड वेक्सीन योजना में 21 हजार का योगदान करने की घोषणा की है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में आक्सीजन लेवल मापने के लिए हर गांव में आक्सीमीटर पहुंचे। इसके लिए एक लाख रुपये के आक्सीमीटर लाकर देने की घोषणा की है। यह बालक बहुत होनहार है तथा अभी वो Aditech यू ट्यूब चेनल में काम करता है ओर जिसका जन्म जालोर में हुआ है और अभी ये सिरोही-जालोर जिले का ऐसा पहला यूटूबर है जिसके 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। देश के टॉप 15 यूटूबर में सिरोही के aditech का नाम है। यह गर्व की बात है। नौंवी में पढ़ने वाले होनहार बालक को इस आपदा में मददगार बनने के लिए खूब खूब धन्यवाद व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
- पृथ्वीराज गोयल, राष्ट्रदूत, भीनमाल
कोई टिप्पणी नहीं