भारतीय जैन संगठन उपलब्ध कराएगा 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें। बाड़मेर। भारतीय जैन संगठना, द्वारा पूरे भारत क्षेत्र में कोरोना महामारी के रोकथा...
भारतीय जैन संगठन उपलब्ध कराएगा 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें।
बाड़मेर। भारतीय जैन संगठना, द्वारा पूरे भारत क्षेत्र में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत् Oxigen Consontrator मशीनें विभिन्न भामाशाहो के माध्यम से पूरे देश में अस्पताल और अन्य आवश्यक जगह उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 20 मशीनें पादरू हाल मुम्बई निवासी भामाशाह मोतीलाल ओसवाल की और से भेंट की जा रही है। इस मशीन से जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो जाता है और उन्हें हॉस्पिटल में बेड या ऑक्सीजन अवेलेबल नहीं हो पा रही है, उन्हें घर पर रह कर ही ऑक्सीजन दी जा सकती है। यह मशीन स्वयं ऑक्सीजन बनाती है, किसी बाहरी सिलेंडर की जरूरत नहीं होती है। और इस तरह मरीज को तुरन्त Oxigen मिलना शुरू हो जाती है।
BJS के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर BJS के संस्थापक शांतिलाल मुथा और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़ सहित BJS की पूरी टीम लगभग 10000 मशीनें मंगवा कर पूरे देश में भारतीय जैन संगठना के विभिन्न चैप्टर द्वारा इस संकट से निजात पाने में अपना योगदन दे रहा है। BJS रीजनल चैयरमेन एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि, आज शाम 5 बजे राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 20 मिशीने भेंट की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं