20 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता, चोरी के एक दुपहिया वाहन सहित तीन वाहन जब्त। बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद ...
20 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता, चोरी के एक दुपहिया वाहन सहित तीन वाहन जब्त।
बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी शुभकरण के सुपरविजन में हरचन्दराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मगनखां सउनि मय जाब्ता द्वारा आज 18 मई को अल सुबह पुलिस थाना धोरीमन्ना के प्रकरण संख्या 92/2021 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी सुनीलकुमार पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी विश्नोईयों की बेरी लूखु की दस्तयाबी हेतु उसकी रहवासी ढाणी पर दबिश दी गई। इस दौरान ढाणी के पीछे एक प्लास्टिक का कट्टा लेकर जा रहे वांछित अपराधी सुनिलकुमार के पिता किशनाराम पुत्र हुकमाराम विश्नोई निवासी विश्नोईयों की बेरी लूखु को डोडा पोस्त से भरे प्लास्टिक के कट्टा सहित पकड़ा गया। पुलिस टीम की सूचना पर थानाधिकारी धोरीमन्ना द्वारा मौके पर पहुंच नियमानुसार प्लास्टिक कट्टा, रहवासी ढाणी के मकान व बोलेरो केंपर गाड़ी की तलाशी लेकर कट्टा में भरे 20 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया जाकर मुलजिम किशनाराम को गिरफतार किया गया। मुलजिम के घर के पास खड़े तीन वाहनों जिसमें दो मोटरसाईकिल व एक बोलेरो केम्पर गाड़ी को जब्त किया गया जिसमें से एक पल्सर मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 04 एसपी 1489 पुलिस थाना कोतवाली जिला बाड़मेर के हल्का क्षेत्र से चोरी का होना पाया गया है। गिरफतारसुदा मुलजिम किशनाराम ने पूछताछ के दौरान उक्त डोडा पोस्त अपने पुत्र सुनील कुमार द्वारा डोडा पोस्त के बड़े तस्करों से खरीदकर लाना बताया है। इस सम्बंध में मुलजिम के विरूद्ध थाना धोरीमन्ना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से पूछताछ व अग्रीम अनुसंधान मूलाराम नि. पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा किया जा रहा है। वांछित मुलजिम सुनीलकुमार पुलिस थाना चौहटन के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में हाल ही में न्यायालय से जमानत होने पर घर आकर पुनः अवैध मादक पदार्थ तस्करी में सलिप्त हो गया। जिसके द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने पर स्मैक विक्रेता भागीरथराम पुत्र राजुराम विश्नोई निवासी सुदाबेरी को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें सुनील कुमार वांछित था। जिसके घर पर होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उसके घर पर दबिश दी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं