Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 245 नये कोविड पॉजिटिव, 138 मरीज हुये कोरोना मुक्त।

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 245 नये कोविड पॉजिटिव, 138 मरीज हुये कोरोना मुक्त। बाड़मेर। जिले में बुधवार को प्राप्त 2314 आरटीपीसीआर जांच रि...

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 245 नये कोविड पॉजिटिव, 138 मरीज हुये कोरोना मुक्त।




बाड़मेर। जिले में बुधवार को प्राप्त 2314 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 245 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3054 हो गये है। राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 399 मरीज, कोविड केयर सेंटर आईटीआई कोलेज बाड़मेर में 16 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 83 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविधालय बालोतरा में 5 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविधालय बायतु में 47 मरीज एवं 32 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 2472 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। डॉ. बिश्नोई ने बताया की 138 मरीजों कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है जिनको बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 9801 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 141 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 286 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 60 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

कोई टिप्पणी नहीं