Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में रविवार को आए 324 नये कोविड पॉजिटिव, 411 मरीज हुये कोरोना से मुक्त।

बाड़मेर जिले में रविवार को आए 324 नये कोविड पॉजिटिव, 411 मरीज हुये कोरोना से मुक्त। बाड़मेर। जिले में रविवार को प्राप्त 3553 आरटीपीसीआर जांच र...

बाड़मेर जिले में रविवार को आए 324 नये कोविड पॉजिटिव, 411 मरीज हुये कोरोना से मुक्त।




बाड़मेर। जिले में रविवार को प्राप्त 3553 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 324 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को एक्टिव केस की संख्या 3331 हो गई है। राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 457 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 83 मरीज, राजकीय गर्ल्स कोलेज बाड़मेर में 15 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविधालय बालोतरा में 3 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविधालय बायतु में 76 मरीज एवं 42 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 2655 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। डॉ. बिश्नोई ने बताया की 411 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है जिनको रविवार को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 11359 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 169 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 285 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 72 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

कोई टिप्पणी नहीं