बाड़मेर जिले में मंगलवार को मिले 397 नये कोविड पॉजिटिव, 473 मरीज हुये कोरोना से मुक्त। बाड़मेर। जिले में मंगवार को प्राप्त 3414 आरटीपीसीआर जां...
बाड़मेर जिले में मंगलवार को मिले 397 नये कोविड पॉजिटिव, 473 मरीज हुये कोरोना से मुक्त।
बाड़मेर। जिले में मंगवार को प्राप्त 3414 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 397 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 3171 हो गई है। राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 462 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 75 मरीज, जिले के विभिन्न 16 कोविड कंसल्टेशन सेंटर में 143 एवं 48 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 2443 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। डॉ. बिश्नोई ने बताया की 473 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है जिनको मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 12062 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 183 लोगों की मौत हुई है। मगलवार को जिले में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 269 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 68 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।
कोई टिप्पणी नहीं