बायतू कस्बे में कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमते पाए जाने पर 4 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन भेजा गया। @ राकेश जैन बाड़मेर/बायतू। कोरोना की दू...
बायतू कस्बे में कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमते पाए जाने पर 4 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन भेजा गया।
बाड़मेर/बायतू। कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया जाना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब आमजन कर्फ्यू के नियमों की पूर्ण पालना करेगें कर्फ्यू के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के घुमता हुआ पाया गया तो उसे संस्थागत क्वारंटीन कर दिया जावेगा प्रशासन व पुलिस ने सयुक्त रूप से रूठ मार्च निकाला ग्रामीण को जरूरी काम के बिना घर से बाहर नही निकलने की अपील की।
तहसीलदार सज्जन राम चौधरी ने बताया कि गृह विभाग द्वारा 3 मई से 17 मई तक के लिये "महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा अवधि में अनुमत श्रेणी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के घूमता हुआ पाये जाने पर ऐसे व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन मे भिजवाये जाने के निर्देश जारी किये गये है। तथा बताया कि बायतू में कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने व बिना किसी कारण के घुमते हुए पाये जाने पर 4 लोगो को स्थापित किये गये संस्थागत क्वारंटीन सेन्टर मे भिजवाया गया है। जहा उनके कोविड सेम्पल भी लिये गए।इस दौरान तहसीलदार सज्जनराम चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक जग्गुराम, थानाधिकारी ललित किशोर, विकास अधिकारी अमित चौधरी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं