बाड़मेर जिले में गुरुवार को 505 नये कोविड पॉजिटिवमिले, 143 मरीज हुये कोरोना से मुक्त। बाड़मेर। जिले में बुधवार को प्राप्त 4028 आरटीपीसीआर जांच...
बाड़मेर जिले में गुरुवार को 505 नये कोविड पॉजिटिवमिले, 143 मरीज हुये कोरोना से मुक्त।
बाड़मेर। जिले में बुधवार को प्राप्त 4028 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 505 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3408 हो गये है। राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 458 मरीज, कोविड केयर सेंटर आईटीआई कोलेज बाड़मेर में 18 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 83 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविधालय बालोतरा में 7 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविधालय बायतु में 53 मरीज एवं 34 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है । 2759 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। डॉ. बिश्नोई ने बताया की 143 मरीजों कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है जिनको बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 10306 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 149 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 292 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 58 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।
कोई टिप्पणी नहीं