Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर में बिजलीकर्मियों के लिए टीकाकरण के लिए हुए विशेष कैम्प।

बाड़मेर में बिजलीकर्मियों के लिए टीकाकरण के लिए हुए विशेष कैम्प। बाड़मेर, 11 मई। कोरोना काल में 24 घंटे ऑक्सीजन प्लांट, कोविड सेंटर, सहित आमजन...

बाड़मेर में बिजलीकर्मियों के लिए टीकाकरण के लिए हुए विशेष कैम्प।




बाड़मेर, 11 मई। कोरोना काल में 24 घंटे ऑक्सीजन प्लांट, कोविड सेंटर, सहित आमजन की विधुत आपूर्ति में जुटे बिजली कर्मचारियों के लिए मंगलवार को टीकाकरण के विशेष कैम्प का आयोजन अधीक्षण अभियंता कार्यालय बाड़मेर में किया गया। अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि मंगलवार को आयोजित विशेष टीकाकरण कैम्प में करीब 300 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता पर टीकाकरण करने के सरकार के आदेशों के बाद जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वितरण विंग के साथ ही प्रसारण और उत्पादन विभाग के कर्मचारियों के लिए भी टीकाकरण की व्यवस्था वृत कार्यालय में किया गया। टीकाकरण के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखा गया। माथुर ने बताया कि आने वाले दिनों में खंड स्तर पर भी शिविर के आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को लिखा जाएगा, जिससे विधुत आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जा सके। ताकि उन्हें इस जानलेवा बीमारी से बचाव हो सके। इस आयोजन के लिए अधीक्षण अभियंता ने जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं 10 स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल टीम सहित सहयोग करने वालो का आभार जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं