Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

करोना का कोई भी लक्षण आने पर छिपाये नहीं इलाज कराये: करोना वार्ड से विकास सैन

करोना का कोई भी लक्षण आने पर छिपाये नहीं इलाज कराये: करोना वार्ड से विकास सैन   दुनियाभर में त्राही मचा चुके करोना संक्रमण का प्रकोप भारत के...

करोना का कोई भी लक्षण आने पर छिपाये नहीं इलाज कराये: करोना वार्ड से विकास सैन  




दुनियाभर में त्राही मचा चुके करोना संक्रमण का प्रकोप भारत के हर जिले गांव ढाणी में तेजी से बढ रहा है। इससे लोगो को हड़बड़ाने की जरुरत नहीं है। सकारात्मक सोच के साथ करोना का  इलाज करवायें की जरुरत है। ज्यादा से ज्यादा शरीर की इमुनिटी बढाये तो करोना को मात दी जा सकती हैं। दिल्ली के एक अस्पताल में कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात विकास सैन बताते हैं कि, दुसरी वेब मे लोगो को काफी दिक्कते आ रही हैं। इसमें पनेक ना हो जब भी सिमटम लगे तुरत जाँच करवाये। सोसल डिस्टेस  व मास्क का उपयोग करे। गर्म खाना खाये। सुप, काढा व गर्म पानी के साथ नींबू का उपयोग करें। हल्दी नमक वाले गर्म पानी से गरारा करें। हाथों को साफ धोए, सेनेटाइजर का उपयोग करे। हमेशा  सकारात्मक सोच रखे। शुद्ध खाना खाये, भरपुर नींद ले, गहरी सांस लेने की आदत  डाले। व्याम  रोजाना करे। खाने मे पेय पदार्थ ज्यादा ले। मसाले कम खाये। इस बार के लक्षण ऐसे हैं कि बुखार जुखाम  के अलावा आखों मे जलन पेट में खराब होना, सूखापन होने पर तुरंत डाक्टर से सलाह ले। स्वस्थ रहे। और सुरक्षित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं