गायत्री पुरोहित की पुण्यतिथि पर इंजेक्शन और हाई फ्लो ऑक्सिजन मास्क बांटे। बाड़मेर। लॉयन्स क्लब मालाणी द्वारा स्व. गायत्री पुरोहित की दसवीं प...
गायत्री पुरोहित की पुण्यतिथि पर इंजेक्शन और हाई फ्लो ऑक्सिजन मास्क बांटे।
बाड़मेर। लॉयन्स क्लब मालाणी द्वारा स्व. गायत्री पुरोहित की दसवीं पुण्यतिथि पर गायत्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से कोरोना महामारी के दौरान राजकीय चिकित्सालय में पीएमओ डॉक्टर बी एल मसूरिया को मरीजों के लिए 1000 डेक्सोना इंजेक्शन एवम् 40 हाई फ्लो ऑक्सिजन मास्क उपलब्ध करवाए गए।
इसी क्रम में कोविड सेंटर सिणधरी में 500 डेक्सोना इंजेक्शन एवम् 40 ऑक्सिजन हाई फ्लो मास्क उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब मालाणी अध्यक्ष लॉयन इन्द्र प्रकाश पुरोहित, आनंद पुरोहित, रमेश कडेला, सिणधरी बी सी एम ओ उम्मेदाराम, चुन्नीलाल माचरा प्रधान पांयला कल्ला, जबरसिंह महेचा सरपंच सिणधरी चोसिरा, मनोज गोदारा सरपंच प्रतिनिधि सिणधरी चारणान, उद्यमी बाबुलाल जांगिड़, मगाराम जांगिड़, कॉवीड केयर सेंटर के समस्त डॉक्टर एवम् नर्सिंग स्टाफ के साथ सेंटर प्रभारी छात्रावास अधीक्षक दुर्गाराम चौधरी मौजूद रहे ओर कोविड केयर सेंटर सिणधरी के समस्त स्टाफ की तरह से भामाशाह परिवार एवम् लॉयन्स क्लब मालाणी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं