हिरण, सांण्डा, पाटागोह का शिकार करते पांच शिकारियों को धर दबोचा। जैसलमेर। जिले में मंगलवार को बडोड़ा गांव में हरिण का शिकार करते पांच शिकारी...
हिरण, सांण्डा, पाटागोह का शिकार करते पांच शिकारियों को धर दबोचा।
जैसलमेर। जिले में मंगलवार को बडोड़ा गांव में हरिण का शिकार करते पांच शिकारीयों को मय हथियार धर दबोचा। ग्रामीण अमरसिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे दो मोटरसाइकिल पर पांच लोगों को हरिण का पीछा करते देखा, जिसकी सूचना वन्य जीव प्रेमी होने के नातै मुझको को दी गई। सूचना मिलते ही राधेश्याम पैमाणी, श्याम नाथाणी तथा सुमेर सिंह की टीम मौके पर पहुंचीं तथा इनको पकड़ कर आगे की कार्रवाई हेतु वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। इनके पास से दो मोटर साइकिल भी पकड़ी गई, जिनको शिकार को पकड़ने में ये लोग प्रयुक्त करते थे। इनके पास में धारदार हथियार व फंदे भी बरामद हुए।
शिकारी बडोड़ा गाँव की सरहद में हिरण के पीछे बाइक भगाकर पकड़ रहे थे तभी खेत मालिक अमरसिंह भाटी ने इनको देख लिया तो वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम पैमाणी, श्याम नाथाणी ओर सुमेरसिंह भाटी ने मोकै पर पहुँच कर वन विभाग को सुपुर्द किया।
- वनविभाग लाठी
कोई टिप्पणी नहीं