Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिवाना एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही, फर्जी अस्पताल को किया सील।

सिवाना एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही, फर्जी अस्पताल को किया सील।  3 कमरों में 30-35 ऑक्सीजन युक्त बेड लगाकर और बाहर बहुत बड़ा टेंट लगाकर कर रहा ...

सिवाना एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही, फर्जी अस्पताल को किया सील। 




  • 3 कमरों में 30-35 ऑक्सीजन युक्त बेड लगाकर और बाहर बहुत बड़ा टेंट लगाकर कर रहा था इलाज
  • फर्जी डॉक्टर ने की एसडीएम से अभद्रता 
  • फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाड़मेर। जिले के सिवाना के निकटवर्ती कुसीप ग्राम में फर्जी अस्पताल द्वारा 30-35 बेड लगाकर लोगो का इलाज करके जान जोखिम में डालने की शिकायत दूरभाष पर 15 मई को प्राप्त होने पर एसडीएम कुसुमलता चौहान ने हल्का पटवारी कुसीप को मौके पर जाकर जांच करने को कहा जिसको लेकर 15 मई को हल्का पटवारी कुसीप ने मौके पर जाकर देखा तो बड़े टेंट में 30-35 बेड लगाकर लोगो का इलाज करना पाया गया तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना नही हो रही थी। सोशियल डिस्टसिंग की धज्जियां उड़ रही थी जिसकी सूचना पटवारी द्वारा एसडीएम को देने पर एसडीएम कुसमलता चौहान मय राजस्व टीम मौके पर आज पहुची। मौके पर मेडिकल संचालक राजेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा बड़ी संख्या में बेड लगाकर मरीजो का इलाज करना पाया गया तथा 7 मरीज अस्पताल में भर्ती पाए गए जिनका इलाज जारी था तथा कोरोना में मरीज महामारी को देखते हुए लोग कही नही जाए ताकि लोगो से इलाज के नाम पर बड़ी राशि लूटी जाए इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था अस्पताल में कर रखी थी। एसडीएम कुसुमलता चौहान द्वारा अपने आप को डॉक्टर बताने वाले राजेन्द्रसिंह से पूछने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया तथा अपने आपको एसएन मेडिकल कॉलेज जयपुर का अंतिम वर्ष का छात्र बताया तथा राजेन्द्रसिंह ने कहा कि मैं डॉक्टर हु तथा मेडिकल व अस्पताल की मेरे पास डिग्री व लाईसेंस मेरे नाम से है तथा एसडीएम से उलझने लगा तथा अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगा जिसको लेकर एसडीएम ने पुलिस व बीसीएमओ को सूचने देने पर सिवाना पुलिस व बीसीएमओ संजय शर्मा मौके पर पहुँचे। तथा अस्पताल की जांच की व लाइसेंस व डिग्री सम्बंधित कागजात मांगने पर उपलब्ध नही करवा पाने पर एसडीएम ने मेडिकल व अस्पताल को सील किया तथा डॉक्टर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बीसीएमओ संजय शर्मा ने बिना डिग्री, लाइसेंस के अवैध तरीके से अस्पताल चलाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। तथा एसडीएम कुसमलता चौहान ने अभद्रता करने व राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं