बाड़मेर शहर का सबसे बड़ा कोविड सुरक्षा कार्यक्रम शुरू होगा: आजाद सिंह राठौड़ बाड़मेर। कोविड 19 वैश्विक महामारी के बीच 'जनसेवा ही कर्तव्य&...
बाड़मेर। कोविड 19 वैश्विक महामारी के बीच 'जनसेवा ही कर्तव्य' कार्यक्रम के तहत युवा नेता आजादसिंह राठौड़ ने "स्वस्थ बाड़मेर, समृद्ध बाड़मेर" मुहिम को आगे बढाते हुए शहर व आस पास के क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क ‘कोविड सुरक्षा किट' बांटने की नयी मुहिम शुरू की है। अब तक के सबसे बड़े और सघन कार्यक्रम में शहर व आस-पास के इलाक़ों में बीस हज़ार कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया जाएगा। इस किट में एक परिवार के लिये पर्याप्त फ़ेस मास्क सैनिटाइजर इस सुरक्षा कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत बाड़मेर केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट एसोसिएशन को 5000 किट सुपुर्द कर किया गया। बाड़मेर केमिस्ट एंव ड्रगेस्ट एसोशिएशन के सचिव बद्रीप्रसाद शारदा ने इन 5000 किट को शहर के 25 से अधिक दवा विक्रेताओं के काउंटर पर रखवाया वहाँ से निःशुल्क वितरण जरूरतमंदो व मरीज़ों को शुरू करवा दिया है।
राठौड़ ने कहा कि कोविड 19 में फेस मास्क व सेनेटाइजर व अन्य बचाव हेतु प्रयोग होने वाली अन्य सामग्री उपयोगी साबित हो रही है। ऐसे में हर व्यक्ति तक फेस मास्क व सेनेटाइजर समेत बचाव सामग्री की पहुँच को मध्यनजर रखते हुए निःशुल्क किट वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है।
युवा नेता राठौड़ ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर बाक़ी के तीन चरणों में शहर के विभिन्न वार्डो में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं व युवा साथियों की मदद से शहर के सभी वार्ड व बाड़मेर शहर व उसके आस पास के क्षेत्रों में ये किट निःशुल्क वितरित किये जायेंगे तथा वितरित किये जाने वाले इन कोविड सुरक्षा किटस की लागत राशि आठ लाख रुपये स्वयं युवा नेता राठौड़ द्वारा वहन की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व 'सचिन सुरक्षा सन्देश' के तहत युवा नेता आजादसिंह राठौड़ ने ग्रामीण अंचलों में घर घर तक कोविड सुरक्षा किट पहुंचाने का जिम्मा लिया था जिसमे वो सफल रहे और अपनी उस मुहिम के तहत लगभग 90 हजार मास्क व सैनिटाइज़र का वितरण बाड़मेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्रामपंचायतो में सफलतापूर्वक किया था।
राठौड़ ने प्रथम चरण की शुरुआत करते हुए सभी से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर और अनुशासन पालना करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार हरसम्भव प्रयास कर रही है लेकिन 8 करोड़ की आबादी वाले हमारे प्रदेश में जिस गति से संक्रमण फैल रहा है वो चिंता का विषय है, इसलिए हम सबको कोविड गाइडलाइंस व सरकारी दिशानिर्देशो की पालना करते हुए जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।
राठौड़ ने इस अवसर पर बाड़मेर के सभी चिकित्साकर्मियों व नर्सिंग स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 13-14 महीनों से हमारे चिकित्साकर्मीयों ने इस वैश्विक महामारी में अपनी जान दांव पर लगाकर जो अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है वो काबिल ऐ तारीफ है, हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने चिकित्साकर्मियों व हमारे मेडिकलस्टाफ की हौसला अफजाई करके उनका मनोबल बढ़ाये।
राठौड़ ने इस अवसर पर 'जनसेवा ही कर्तव्य' का मूलमंत्र देते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से आगे आकर जनसेवा करने की अपील भी की।
कोई टिप्पणी नहीं