भाजपा नेता बालाराम मूढ़ ने सेवा ही संगठन के तहत आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट व मास्क वितरण किए। बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। कोरोना की महामारी से निजात दि...
बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। कोरोना की महामारी से निजात दिलाने के लिए देशभर में अनेकों सेवाभावी आमजन को जागरूक करने और आयुर्वेदिक उपाय एंव संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रकार का आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर वितरित कर रहें हैं। ऐसे ही आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए भाजपा नेता एंव बाड़मेर जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ द्वारा गिड़ा क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल सवाऊ पदमसिंह में काढ़े का वितरण किया गया। क्षेत्र के भाजपा मंडल आईटी संयोजक विशनाराम सियोल ने बताया कि इस महामारी में मूढ़ द्वारा हर संभव सहायता की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सेवा ही संगठन के तहत आज आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट व मास्क वितरण किए गए। इस दौरान बालाराम मूंढ के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन को आयुर्वेदिक काढ़ा व मास्क का वितरण करने के साथ - साथ ग्रामीणों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की भी अपील की गई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा आईटी सेल मंडल संयोजक विशनाराम सियोल, गणपत शर्मा, अशोक कुमार सऊ, पूनम सऊ, किशोर शर्मा खेमराज सोनी भीमराज भील आदि कार्यकर्ताओं ने सामग्री वितरण करने में सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं