कोटपूतली, सैन जयंती पर नहीं होगा कार्यक्रम घरों में ही होगी पूजा। जयपुर/कोटपूतली। श्री नारायणी सेना सैन समाज के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ...
जयपुर/कोटपूतली। श्री नारायणी सेना सैन समाज के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने बताया कि सत्य, अहिंसा, और सद्भावना के प्रतीक रहे संत शिरोमणी सैन जी महाराज की जयंती पर समारोह कार्यक्रम के बारे में समाज के प्रबुद्धजन एवं श्री नारायणी के पदाधिकारियों से दूरभाष पर पर चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी के चलते व राज्य सरकार की गाइडलाइंस (कोविड प्रोटोकाँल) रेड अर्लट जन अनुशासन पखवाडे की आदेश की पालना करते हुए सभी समाज के बंधु 8 मई को अपने-अपने घर पर ही सैन जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर सैन जयंती मनाएंगे और श्री सैन जी महाराज को आदर्श मानते हुए मानव जाति की सेवा करें। समाज के सरंक्षक कैलाश चन्द पुतली, घनश्याम सैन बोपिया, महिला तहसील अध्यक्ष पुष्पा सैन, बारबर युनीयन के अध्यक्ष मुरारीलाल सैन, सजीव सैन मल्लाला, राजेश सैन पवाना,मदनपाल सैन, भम्भुराम सैन, कृष्ण सैन व रवि सैन बडनगर अन्य समाज बन्धु अपने अपने विचार रखे।
कोई टिप्पणी नहीं