कोरोना के संकट में सवाऊ पदमसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संविदाकर्मी के भरोसे बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार को रालोपा प्र...
कोरोना के संकट में सवाऊ पदमसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संविदाकर्मी के भरोसे
बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार को रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सवाऊ पदमसिंह का निरिक्षण किया। इस दौरान कोरोनाकाल में इस महामारी में अव्यवस्थाओं की भरमार मिली, मरीजों के रोग जांच के लिए डॉक्टर भी नहीं मिले, बेनीवाल ने कहा कोरोना के संकट में यहां लगे दो डॉक्टर व तीन नर्सिंग स्टाफ का डेपुटेशन कर दिया गया। जिस कारण केंद्र में सृजित डॉक्टर के तीनों व चार पद एएनएम, जीएनम मेलनर्स के पद रिक्त पड़े है। निरिक्षण के दौरान चिकित्सा केन्द्र के बाहर, ओपीडी जांच व वार्ड में इंजेक्शन के लिए करीब 100 मरीज इंतजार कर रहे थे। उनको उपयुक्त ईलाज न मिलने से परेशान है मरीजों को मजबूरी में लंबी दूरी तय कर शहरी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, और निःशुल्क सरकारी दवाईयों का स्टॉक भी नहीं है, जिससे मरीजो को बाहर से महंगी दवाईया खरीदनी पड़ रही है। सिर्फ संविदा पर लगे एक मेलनर्स व एएनएम के भरोसे ट्रीटमेंट चल रहा है। जिस कारण हालात खराब हैं दोनों एएनएम इंदु चौधरी व संविदाकर्मी दीपाराम जाखड़ कठिन परिस्थितियों में 24घंटे सेवा दे रहे हैं। इस क्षेत्र में पिछले 3-4 दिन में लगभग 20 कोरोना पॉज़िटिव मिले है। सरकार के जिम्मेदार लोग स्थायी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों की तरफ ध्यान देने व गंभीरता से लेकर व्यवस्थाएँ सुधारने के बजाय, आपदा में लोकप्रियता हासिल करने का लक्ष्य ज्यादा हैं। कोविड सेंटर स्वास्थ्य केंद्रो व अस्पतालों के नजदीक कम खर्चे में सरकारी स्कूलो व भवनों में खोले जा सकते है। जिससे डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की भी कमी कम आएगी।
उन्होेंने कहा कोरोना नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर, चिकित्सा अधिकारियों सहित जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर अन्य जगह पर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ का डेपुटेशन रद्द करने, डॉक्टर व 1-1 एएनएम, मेलनर्स नियुक्त करने, दवाईयां भिजवाने की मांग की। और इस गंभीर महामारी में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अस्थाई निजी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ लगाने की मांग की ताकि मरीजों जल्द ईलाज मिलने की राहत मिले सके।
कोई टिप्पणी नहीं