कोविड बचाव हेतु निःशुल्क मास्क वितरण अभियान, प्रत्येक परिवार को पाँच मास्क की नि:शुल्क किए जा रहे वितरित। बाड़मेर। फैशन डिज़ाइनर व सामाजिक कार...
कोविड बचाव हेतु निःशुल्क मास्क वितरण अभियान, प्रत्येक परिवार को पाँच मास्क की नि:शुल्क किए जा रहे वितरित।
बाड़मेर। फैशन डिज़ाइनर व सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा इन दिनों कोरोना महामारी में चयनित क्षेत्रों में प्रति परिवार पाँच मास्क नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।
संस्थान द्वारा जरूरतमंद परिवारों को फैब्रिक एवं डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क वितरित किए जा रहे हैं।
रूमा देवी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के समय इन दिनों फेस मास्क बचाव हेतू सबसे उपयोगी साबित हो रहा हैं, जिसके तहत मास्क वितरण अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि इन दिनों पूरा विश्व वैश्विक कोविड-19जैसी भयंकर महामारी से लड़ रहा हैं, जिससे बचाव हेतु फेस मास्क लगाना बहुत जरूरी हैं।
रूमा देवी ने सभी से आग्रह किया कि इस समय जितना संभव हो सके अपने आस-पड़ोस की जो स्थानीय बहनें सिलाई का कार्य करती हैं, उन्हें आवश्यकतानुसार स्थानीय भामाशाह और ग्राम पंचायत स्तर से मास्क निर्माण का ऑर्डर देकर बहनों के हाथ मजबूत करें, जिससे इस महामारी में उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हो सके।
संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि फैब्रिक मास्क स्थानीय बहनों व महिला दस्तकारों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, वहीं डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क भामाशाहों, सहयोगियों द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मास्क वितरित अभियान को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना करते हुए धनेश्वरी देवी, बागाराम, गौरव, गणेश बोसीया, रूपेश कुमार व मोहनलाल आदि स्वयंसेवको के द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर की कच्ची बस्तियों में जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क प्रदान किये जा रहे हैं।
ज्ञात रहे कि संस्थान द्वारा इससे पहले भी राशन सामग्री के किट व मास्क वितरण किये गये, संस्थान समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता करते हुए सामाजिक सरोकार निभाती आई है।
कोई टिप्पणी नहीं