तपते रेगिस्तान में लू के थपेड़ों वाली गर्मी के साथ महामारी के इस संकट काल में अग्रिम मोर्चे पर शिक्षक वर्ग। देश इस समय भयंकर महामारी से जूझ र...
तपते रेगिस्तान में लू के थपेड़ों वाली गर्मी के साथ महामारी के इस संकट काल में अग्रिम मोर्चे पर शिक्षक वर्ग।
देश इस समय भयंकर महामारी से जूझ रहा है गत वर्ष की कोरोना लहर की तुलना में देश बहुत बड़ी आपदा का सामना इस समय कर रहा है जिससे निपटने के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, पुलिस के साथ-साथ राज्य में अभी शिक्षक वर्ग भी अग्रिम मोर्चे पर डटा हुआ है और जनता से सीधे जुड़कर ना सिर्फ प्रशासन द्वारा सौंपे गए दायित्वों पूर्ण कर रहे हैं बल्कि प्रेरणा स्रोत भी बन रहे हैं।
ऐसा ही प्रयास बायतु उपखंड के ग्राम पंचायत पूनियों का तला के शिक्षकों द्वारा किया गया। जिसमें शनिवार को पीईईओ क्षेत्र में कार्यरत सभी 52 शिक्षकों ने आगामी 17 मई तक किसी भी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनने का संकल्प लिया और इस आशय का पीईईओ बगदाराम को शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया, ताकि उनसे अन्य लोग भी प्रेरणा लें सके, जिससे शादियों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों से बिगड़ी सोशल डिस्टेंसिंग को सुधारा जा सके और महामारी की इस बढ़ती हुई श्रृंखला को तोड़ा जा सके।
व्याख्याता संतोष कुमार गोदारा ने बताया कि अभी इस महामारी के दौर में शिक्षक वर्ग भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर डटा हुआ है शिक्षकों की सक्रियता से ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन में बायतु उपखंड प्रदेश के शीर्ष उपखंडों में शामिल रहा है वहीं जिले में भी उपखंड का बायतु ब्लॉक प्रथम और गिड़ा ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहा है जिसका शुभारंभ शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। पहले 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग का वैक्सीनेशन हो, 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन हेतु पंजीयन, संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखना, होम आइसोलेशन, स्वास्थ्य किट वितरित करवाना, सामाजिक कार्यक्रमों की निगरानी करना और डोर टू डोर सर्वे कार्य तो अधिकांश शिक्षकों ने समय सीमा से पहले ही पूर्ण कर लिया, वहीं प्रवासियों की गणना, कस्बों में चेक पोस्ट, पंचायत स्तर पर पीईईओ के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय और नियंत्रण हेतु कोर कमेटी, ग्राम सतर्कता समितियां, निगरानी दल आदि कर्तव्यों को शिक्षक वर्ग बखूबी से निभा रहा है।
समाज के प्रबुद्ध वर्ग होने के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप पीटीएम बीएलओ अपने समूह के माध्यम से जनता के प्रत्येक व्यक्ति से सीधे जुड़े होने के कारण ना सिर्फ स्थानीय हालातों से वाकिफ होते हैं बल्कि संपर्क में भी होने के कारण सूचनाओं का आदान-प्रदान भी त्वरित गति से संभव हो पाता है।
इनका कहना है
पीईईओ स्टाफ पूनियों का तला के शिक्षकों की अभिनव पहल सराहनीय कदम है और अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है इसके साथ ही डोर टू डोर सर्वे कार्य हो या चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीयन क्षेत्र के शिक्षक बहुत बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।
- सतीश कुमार लेघा, एसीबीईओ, गिड़ा
कोई टिप्पणी नहीं