जय माता दी चेरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर-सूरत की ओर से प्रकाशित पुस्तक तेरा तुझको अर्पण का कलेक्ट्रेट में हुआ विमोचन। गर्व है बाड़़मेर के युवा जन्मभ...
जय माता दी चेरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर-सूरत की ओर से प्रकाशित पुस्तक तेरा तुझको अर्पण का कलेक्ट्रेट में हुआ विमोचन।
गर्व है बाड़़मेर के युवा जन्मभूमि एवं कर्मभूमि दोनो जगह सेवा दे रहे है: बाड़मेर विधायक जैन
बाड़मेर 11 अप्रैल। जय माता दी चेरिटेबल ट्रस्ट, बाड़मेर - सूरत की ओर से प्रकाशित पुस्तक तेरा तुझको अर्पण का विमोचन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विशनोई, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोकबन्धु, नगर परिषद् सभापति दीपक परमार, केर्यन ऑयल एण्ड गैस की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने जिला कलेक्टर कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि निश्चित ही ये पुस्तक युवाओं को प्रेरणा देंगी। इसमें प्रकाशित कलमकारों से युवा प्रेरणा लेकर समाज सेवा से जुड़ेगे। उन्होने कहा कि ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे कार्य सराहनीय है। मुझे ये जानकार खुशी है कि ये युवा जन्मभूमि एवं कर्मभूमि दोनो जगहों पर अपना फर्ज निभा रहे है। कोरोना के चलते सक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि इस संस्था के कार्याे को में प्रारम्भ से देखता आ रहा हुं। संस्था गौसेवा, स्वास्थ्य सेवा, आश्रम जैस बडे आयोजनों का संचालन कर रही है। 2019 में जब एम्बुलेन्स सेवा प्रारम्भ की थी वो, आज कोरोना में नो प्रोफिट नो लोस में सेवाएं दे रही है वो काबिले तारीफ है। में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुं। इस अवसर पर केर्यन वेदान्ता ऑयल एण्ड गैस सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, नगर परिषद सभापति दीपक परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आलेख एवं संस्था के 6 साल की गतिविधियों का है। ब्यौरा- समाज के कलमकारों की ओर से समाज में युवाओं की भागीदारी, युवा बदलेगे देश की तस्वीर, दान नही सहयोग कहिए, आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान सरिखें विषयों पर आलेख है। संस्था के सचिव महावीर गोलेच्छा ने बताया कि संस्था कि ओर से 6 साल के कार्यो को ब्यौरा दिया गया। पुस्तक का सम्पादन प्रवीण कुमार बोथरा ने किया है। इस अवसर पर बाड़मेर प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा जसाई, ओमप्रकाश शर्मा, नरेश बोहरा, भरत गोलेच्छा, महावीर गोलेच्छा, विनोद बोथरा, सन्नी मेहता, प्रवीण मेहता, जितेन्द्र मालू सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं