बड़ी खबर: पायलट गुट के वरिष्ठ नेता और गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने भेजा इस्तीफा। जयपुर। राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई ...
बड़ी खबर: पायलट गुट के वरिष्ठ नेता और गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने भेजा इस्तीफा।
जयपुर। राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सचिन पायलट खेमे से जुड़े पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। गत वर्ष राजस्थान में आये सियासी संकट के समय वे गहलोत के विरोधी पायलट खेमे के साथ थे। हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की खबर से प्रदेश की राजनीति का सियासी एकाएक गरमा गया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में चौधरी का पक्ष सामने नहीं आ पाया है, लेकिन उनकी ओर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजी गई चिट्ठी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं