इको क्लब द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत पौधा- वितरण अभियान का शुभारंभ, आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव का आयोजन। बाड़मेर। जिले ...
इको क्लब द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत पौधा- वितरण अभियान का शुभारंभ, आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव का आयोजन।
बाड़मेर। जिले के गिड़ा क्षेत्र में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के तत्वावधान में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत गुड ग्रीन डीड कार्यक्रम इको क्लब राउमावि पूनियों का तला के सौजन्य में गुरुवार को शुभारंभ गिड़ा सीबीईओ सतीश कुमार लेगा द्वारा किया गया।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 सप्ताह तक विभिन्न पर्यावरण विषयक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों के अंतर्गत इको क्लब प्रभारी संतोष कुमार गोदारा के नेतृत्व में निशुल्क पौधा वितरण अभियान का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गिलोय के औषधीय पौधे वितरित करके किया गया। इस अवसर पर गिड़ा सीबीईओ सतीश कुमार लेगा ने उपस्थित समस्त कार्मिकों से इस मानसून के सीजन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके इस मरुधरा को हरा भरा बनाने की अपील की। वहीं उगाये जाने वाले पौधों में घरेलू उपचार हेतु काम आने वाली औषधियों को उगाने का आह्वान किया ताकि विभिन्न बीमारियों और महामारी के समय हमारे घर में ही हमें औषधियां प्राप्त हो जाए, साथ ही इको क्लब पूनियों का तला द्वारा गिलोय वितरण अभियान की सराहना की।
इस अवसर पर पीईईओ गिड़ा की बैठक में उपस्थित शिक्षकों और निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के साथ गिलोय के पौधों का वितरण किया गया। साथ ही सीबीईओ कार्यालय और राउमावि गिड़ा विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान के तहत आगामी दिनों में गिलोय के 21 सौ पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर आरपी परमेंद्र कुमार, खुमाराम, शंकराराम सुथार, सुरेश कुमार सारण, अनूप सुथार, धन्नाराम, उदाराम, खेताराम, अशोक कुमार, फौजाराम उपस्थित रहे। अंत में संयोजक संतोष कुमार ने समस्त सम्मानित जनों और वैद्य डॉ. पंकज विश्नोई का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं